Gorakhpur

Apr 25 2024, 19:20

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 5 विद्यार्थी चयनित हुए

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय उनवल प्रथम, कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुल 5 बच्चे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित हुए। चयनित बच्चों में सुमन गौड़ -21वां तेजस आर्या को -26वां, सुमित को 30 वां,अविनाश को 35वां और अंशिका को 41वां रैंक मिला।

बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बच्चों की सफलता पर प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी, सहायक अध्यापक सुमन देवी, बृजेश त्रिपाठी, सूरज सिंह, राजेंद्र यादव, सीमा पाण्डेय, विकास एवं विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल के 5 बच्चों का चयनित होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। गोरखपुर से 301 और बांसगांव ब्लाक में कुल 15 बच्चों का चयन हुआ है, जिसमें इस स्कूल के 5 बच्चे भी है।

बता दें इस राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में चयनित प्रत्येक बच्चे को 12000 रुपए प्रति वर्ष की दर से चार वर्षों में कुल 48000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 18:47

ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्र हिमांशु यादव ने जेईई मैंस में लाया प्रदेश में पहला स्थान

गोरखपुर। कहते है कुछ पाने की चाहत हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता है। परेशानियां ही बढ़ती है साहस मुश्किल से मिलती है मंजिल सुहानी, यह चंदन सा बदन झुलस्ता धूप में बड़ा मीठा लगता है मरुस्थल का भी पानी किसी महान शख्सियत ने लाइन लिखी थी आज इस होनहार छात्र हिमांशु यादव पर फिट बैठता है।

भारत में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए जॉइट एंट्रेंस एग्जामिनेशन होता है जिसका परिणाम बुधवार देर रात को आया ग्लोबल एकेडमी स्कूल जंगल हकीम नंबर एक के छात्र हिमांशु यादव ने जेईई मेंस में यूपी टॉप करके स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन किया है मूल रूप से गाजीपुर के पचारा नंदगंज के रहने वाले संजय यादव के छोटे पुत्र हिमांशु यादव ने जेईई मेंस में यूपी टॉप किया है संजय यादव पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर महाराजगंज में क्राइम ब्रांच तैनात है ।

संजय के बड़े पुत्र प्रियांशु यादव मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहे हैं और छोटा बेटा हिमांशु यादव ने जेईई मेंस यूपी टॉप करके स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन किया है हिमांशु बचपन से ही पढ़ने लिखने में होनहार था । बैडमिंटन खेलना उसकी हॉबी है 8 से 10 घंटे वह सेल्फ स्टडी भी करता है पिता संजय यादव ने बताया कि वह अभी फिलहाल गांव पर है और जेई एडवांस की तैयारी में लगा हुआ।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 18:47

स्थापना दिवस पर गोरखपुर विश्वविद्यालय विशिष्ट पुरातन छात्रों को करेगा सम्मानित

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने 74 वें स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अपने कुछ विशिष्ट पुरातन छात्रों को सम्मानित करेगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय स्वतंत्र भारत में उत्तर प्रदेश में स्थापित होने वाला पहला राज्य विश्वविद्यालय है। इसके पुरातन छात्रों की एक समृद्ध परम्परा है, जो राजनीति, शिक्षा, कृषि, व्यवसाय, विज्ञान, खेल, चिकित्सा एवं सैन्य आदि क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए विश्वविद्यालय के गौरव में अभिवृद्धि कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय का शिलान्यास 1 मई 1950 को हुआ था।

आगामी 1 मई को विश्वविद्यालय अपना 74वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मना रहा है और इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में इस विश्विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विशिष्ट पुरातन छात्रों को सम्मानित भी कर रहा है।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन का मानना है कि पुरातन छात्र हमारी अमूल्य धरोहर हैं और वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य भी करते हैं। आज दुनिया के अनेक क्षेत्रों में हमारे पुरातन छात्र अपनी विशिष्ट पहचान के साथ उपस्थित हैं। समय-समय पर विश्वविद्यालय ऐसे विशिष्ट छात्रों का सम्मान करता है। यहाँ के पूर्व छात्रों का शिक्षा, चिकित्सा, उद्यमिता, खेल, राजनीति आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान रहा है। विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र संवैधानिक पदों पर आसीन होने के साथ सरकार के महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर रहे हैं और अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हैं।

कुलपति प्रो. पूनम टण्डन की अध्यक्षता में पुरातन छात्र परिषद की बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष के स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए हिन्दी विषय से शिक्षा प्राप्त पुरातन छात्र पद्म श्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, उद्योग के क्षेत्र से वाणिज्य विषय से शिक्षा प्राप्त गैंलेट आफ ग्रुप इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चंद्रप्रकाश अग्रवाल, ऐस्परा ग्रुप के निदेशक वाणिज्य विषय से शिक्षा प्राप्त अतुल सर्राफ, अन्ना शीड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एल के पाण्डेय, मैरियन फाउंडेशन की चेयरपर्सन अंग्रेजी विषय से शिक्षा प्राप्त निर्मला एस चंद्रा, पूर्व आईपीएस प्राणी विज्ञान विषय से शिक्षा प्राप्त जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं भारतीय राजस्व सेवा के पदाधिकारी समाज शास्त्र विषय से शिक्षा प्राप्त डॉ स्वामी प्रकाश पाण्डेय को सम्मानित करेगा। भविष्य में भी विश्वविद्यालय अपने अल्यूमिनाई को नियमित जोड़ने का प्रयास करेगा।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 18:45

आग का तांडव, पूरे गांव में धुआं ही धुआ, कई घरों की झोपड़ियां व समान जलकर राख

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के कौवाडील गांव में भीषण आग ने कई घरों को जलाकर राख कर दिया झोपड़िया के साथ वहां खड़ी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया जा रहा है अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया मौके पर फायर ब्रिगेड घंटे तक नहीं पहुंच पाई। गांव के जमालुद्दीन की पूरी झोपड़ी में रखी सामान जलकर खाक हो गई वहीं गांव के आल्हा शर्मा के घर में आग लगने से अनाज सहित पूरी घर में रखी गई सामान जलकर राख हो गई ।

देखते ही देखते गांव के छोटकू उर्फ शाहिद अंसारी के घर में रखी हुई खड़ी वाहन आज के चपेट में आने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईक वही कई लोग आज से झुलस भी गए हैं बृहस्पतिवार दोपहर अज्ञात कारण से आग लगने की वजह से पूरे गांव में धुआं ही धुआ नजर आ रहा था यहां तक की कई पेड़ों के ऊपर तेज कछुआ के चलते आसमान में भी आज की लपेट दिखाई दे रही थी वही फायर ब्रिगेड को सूचना दिए जाने पर घंटे बाद भी गाड़ी खाली होने की वजह से पहुंच पाई।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 14:43

एसडीएम की जांच में स्टाॅक में घोटाला आढ़तिए पर लगा जुर्माना

खजनी गोरखपुर।जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के निर्देश पर उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह ने तहसील क्षेत्र के गल्ला अढ़तिया श्रीकृष्णा ट्रेडर्स पाकड़घाट सिकरीगंज के गोदाम में औचक स्टॉक की जांच की। एसडीएम ने घोषित स्टाॅक से अधिक गेहूं एवं धान की मात्रा कम पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगा दिया।

एसडीएम तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज एसडीएम, तहसीलदार दीपक गुप्ता, वरिष्ठ हाट निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी एवं रविशंकर, मंडी इंस्पेक्टर अरुण सिंह ने गुरुवार को तड़के पकड़घाट सिकरीगंज के गल्ला आढ़तिया श्रीकृष्णा ट्रेडर्स के यहां जांच की।

अधिकारियों को मौके पर घोषित स्टॉक 769 क्विंटल गेहूं की जगह 833.46 क्विंटल गेहूं मिला जो कि घोषित स्टॉक से 39.46 क्विंटल अधिक था। वहीं धान 16 क्विंटल 20 किग्रा कम पाया गया। जिस पर उप जिलाधिकारी ने 13513 रुपये 50 पैसे का जुर्माना ठोंक दिया। जो कि आढ़तिए से वसूला गया जुर्माना मंडी समिति के खाते में जमा करा दिया गया।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में सभी लाइसेंस धारक आढ़तिए भारत सरकार के पोर्टल पर अपना स्टॉक प्रत्येक सप्ताह घोषित करते हुए अपना स्टॉक सही रखें। अन्यथा जांच और कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 10:47

लिंक एक्सप्रेस-वे से उड़ती धूल से पटे घर आंगन

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में निर्माणाधीन लिंक एक्सप्रेस-वे से तेज हवाओं के झोंके से उड़ती काली धूल के गुबार के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ऊंची सड़क से धूल के घने काले गुबार सीधे घर आंगन और दरवाजों पर बिखर जा रहे हैं जिससे घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

आलम यह है कि सड़क दुकानें और घरों की छतों पर धूल की मोटी परत बिछ जा रही है। धूल के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बाइक सवार यात्रियों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है।

हरनहीं तहसील के समीप, खजनी बांसगांव मार्ग, खजनी माल्हनपार मार्ग, उसरैन डीह और सिकरीगंज कस्बे समेत सभी स्थानों पर सड़क के अंडरपास पर तेज हवाओं के कारण उड़ने वाली धूल से पूरा इलाका ढंक चुका है। काली धूल के कणों और गुबार से स्थानीय लोग हलकान हैं तथा दमा, चर्म रोग और एलर्जी की समस्याओं से भी पीड़ित हो रहे हैं। स्थिती बर्दाश्त से बाहर होने पर तीव्र आक्रोश जता रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

कस्बे के विजय कुमार, हृदय तिवारी,पिंटू, रामनारायण, संजय तिवारी, विशाल पांडेय, राम अशीष, शेषमणि, उपेंद्र, छोटेलाल आदि ने बताया कि दिन में तेज हवाओं के झोंके और धूल के गुबार के कारण घरों से बाहर निकलना और खाना पीना सब मुश्किल हो गया है। रोज धूल साफ करनी पड़ती है और पानी का छिड़काव करना पड़ता है। घरों, दुकानों और दरवाजे के सामने सुबह शाम धूल की मोटी परत बिछ जाती है।

Gorakhpur

Apr 24 2024, 18:39

बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर ने भाजपा, सपा व कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा इन सभी ने बहुजन समाज के साथ की है गद्दारी

गोरखपुर. बहुजन समाज पार्टी के मंडल जनसभा का आयोजन सरदार नगर सरिया मजीठिया ग्राउंड पर आयोजित किया गया. जिसमें गोरखपुर सदर, बांसगांव, महाराजगंज और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए जनसभा में मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सपा भाजपा कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सपा कांग्रेस कभी भी बहुजन समाज की हितेषी नहीं रही। इन सभी पार्टियों ने बहुजन समाज के साथ गद्दारी करने का कार्य किया है और यह सभी पार्टियों गद्दार हैं। उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी महंगाई सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्र व प्रदेश सरकार को गिरते हुए कहा कि यह केवल जुमलो और वादों की सरकार है।

अब इन लोगों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है फ्री राशन देकर रोजगार छीनने का कार्य यह सरकार कर रही है इस लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का का एक-एक कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी को वोट देने का और दिलाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोग बहरूपियों के झांसी में ना आए इस बार बहुजन समाज पार्टी द्वारा चयनित लोकसभा प्रत्याशी को ही वोट देकर भारी मतों से जीतने का काम करें।

Gorakhpur

Apr 24 2024, 17:16

विश्व मलेरिया दिवस: समय से पहचान और इलाज से ठीक हो जाता है मलेरिया

गोरखपुर, लक्षण दिखने पर शीघ्र जांच और इलाज से मलेरिया पूरी तरह से ठीक हो जाता है । जिले में वर्ष 2018 से लेकर 23 अप्रैल 2024 तक की अवधि में करीब 5.92 लाख लोगों की मलेरिया की जांच करवायी गयी, जिनमें से 53 लोग इस बीमारी से पीड़ित मिले। सभी का इलाज किया गया और सभी ठीक भी हो गये। शीघ्र हस्तक्षेप के कारण इस अवधि में इस बीमारी के कारण कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी। उन्होंने बताया कि घर के बाहर और भीतर एकत्रित हुए पानी की साफ सफाई और मच्छरों से बचाव के उपाय में विभागीय प्रयासों के साथ साथ सामुदायिक सहयोग आवश्यक है। इसे बढ़ाने के उद्देश्य से ही प्रति वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष के दिवस की थीम रखी है-‘‘अधिक न्यायोचित विश्व के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाना ।’’

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2027 तक प्रदेश में भी मलेरिया का उन्मूलन करना है और इस कार्य के लिए समुदाय की भागीदारी बढ़ाने पर जोर है । लोगों को ‘‘हर रविवार, मच्छर पर वार’’ के नारे को साकार करना होगा और इस दिन घर के आसपास एकत्रित पानी को साफ करना पड़ेगा। कूलर और अन्य पात्रों के पानी की भी साफ सफाई जरूरी है। इस बीमारी का मच्छर साफ पानी में एकत्रित होता है और सुबह शाम काटता है । बारिश का मौसम शुरू होने से पहले पानी के टैंक, गमले, पशु पक्षियों के पीने के पानी के पात्र, नारियल के खोल और बोतल जैसी सामग्री में पानी को इकट्ठा होने से रोकने के लिए उपाय करने हैं या फिर निष्प्रयोज्य सामग्री को नष्ट कर देना है ।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि संक्रमित मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से यह बीमारी होती है । मच्छर के काटने के तेरहवें से चौदहवें दिन में इसके लक्षण आते हैं। नियमित अंतराल पर तेज बुखार के साथ ठंड लगना, कमजोरी, पसीना होना, बार बार उल्टी होना, पेशाब में जलन, मूत्र का कम आना, लाल मूत्र आना और खाना खाने में असमर्थता इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं। इसके रैपिड डॉयग्नोस्टिक टेस्ट (आरडीटी) की सुविधा आशा कार्यकर्ता से लेकर उच्च चिकित्सा संस्थानों तक में उपलब्ध है । स्लाइड से जांच की व्यवस्था सभी सरकारी अस्पतालों में मौजूद है और इसकी सभी दवाएं भी वहां उपलब्ध है।

तीन दिन में ठीक हो जाता है जानलेवा मलेरिया

डॉ दूबे ने बताया कि मलेरिया के दो प्रकार प्लाजमोडियम वाईबैक्स (पीबी) और प्लाजमोडियम फैल्सीफोरम (पीएफ) प्रमुख तौर पर हमारे अंचल में पाए जाते हैं। पीएफ मलेरिया का समय से इलाज न करने पर जटिलताएं अधिक बढ़ सकती हैं और इसके कई मामलों में रक्तस्राव का भी होने लगता है। अगर इसकी समय से पहचान कर इलाज हो तो महज तीन दिन की दवा से ठीक हो जाता है । वर्ष 2023 में जिले में इसके चार मरीज मिले थे, लेकिन यह सभी मरीज दूसरे राज्यों से गोरखपुर आए थे।

किट से पहचान होने पर बनती है स्लाइड

सीएमओ का कहना है कि जब कोई आशा कार्यकर्ता किसी संभावित मरीज का किट से जांच करती है और उसमें मलेरिया की पुष्टि होती है तो लैब टेक्निशियन की मदद से स्लाइड जांच भी करायी जाती है। समय समय पर एलटी, सीएचओ और आशा का इस संबंध में संवेदीकरण भी किया जाता है ।

Gorakhpur

Apr 23 2024, 20:28

हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा, सांसद रवि किशन ने लिया हिस्सा

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा में हिस्सा लिया। यह शोभायात्रा दुर्गाबाड़ी हनुमान मंदिर पर निकली गई।

सांसद रवि किशन ने कहा कि आज के इस पावन अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल होना मेरा सौभाग्य है। इस भव्य शोभायात्रा में भारी संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे। हनुमान जी से कामना है कि जनकल्याण करें और लोगों का अधिक से अधिक हित हो।

मैं यह कामना करता हूं कि मुझे भी ईश्वर शक्ति दें ताकि मैं सदैव जनसेवा के लिए तत्पर रहूं। हनुमान जयंती के अवसर पर गोरखपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा के एक छोर से दूसरे छोर तक भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Apr 23 2024, 20:27

कटघर बिगही मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के कटघर बिगही मार्ग पर तेज हवा से एक भारी-भरकम पेड़ अचानक सड़क के बीचों-बीच जा गिरा। गनीमत रही इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

सूचना पर पहुंची 112 पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पेड़ बिजली के तारों पर गिरा गनीमत रही कि इस दौरान बिजली नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार कटघर बिगही मार्ग पर डोड़ो गांव में सड़क के किनारे महेश यादव के घर बगल में वर्षों पुराना गुलमोहर का पेड़ अचानक धराशाई हो गया। पेड़ की डाल सड़क के उत्तर दिशा में बसियाखोर गांव के मनोज सिंह की दीवार से टकराकर रुक गई। जिससे मनोज सिंह के मकान को आंशिक क्षति हुई।

इस दौरान यातायात घंटो बाधित रहा, पेड़ की चपेट में आकर बिजली के तार भी टूट कर गिर गए। गंगटही उपकेंद्र के जेई जवाहिर प्रसाद वन विभाग के रेंजर संतोष कुमार पांडेय तथा स्थानीय लोगों के प्रयास से घंटों बाद आवागमन बहाल हुआ।